रेवांचल टाईम्स :- मंडला, म.प्र स्वर्णकार समाज कल्याण समिति के निर्देश से बनाई गई महिला समिति शाखा मंडला का आज ऑनलाइन परिचय कार्यक्रम जूम एप पर किया गया जिसमें समाज की महिलाओं और समिति कि सभी महिला पदाधिकारियों ने बैठक पर अपना परिचय महिला प्रदेश अध्यक्ष श्री मति वंदना माहौर सोनी इंदौर को दिया और समाज कल्याण के लिए काम करने की ओर समाज को अन्य समाज से अपने स्वर्णकार समाज को सब से अधिक विकास करने बात हुई
स्वर्णकार समाज की ऑनलाइन बैठक जिला समन्वयक श्री कमलेश सोनी की अध्यक्षता में किया गया जिसमें वरिष्ठ संरक्षक श्री मति रामकली सोनी (मेडम जी),श्री मति ममता बाबा डोंगसरे सोनी,श्री मति ममता श्रीकांत डोंगसरे सोनी श्री मति आशा गुल्लन सोनी जिला महिला अध्यक्ष श्री मति सुनीता राजेश डोंगसरे सोनी, उपाध्यक्ष श्री मति कीर्ति प्रशांत सराफ,महासचिव श्री मति शिखा शरद सोनी, सचिव श्री मति सीमा अशोक सोनी,कोषाध्यक्ष श्रीमति संगीता ललित सोनी, श्रीमति आशा हेमंत सोनी, संगठन मंत्री सीमा सुरेन्द्र सोनी, सुनीता संतोष सोनी, प्रचार सचिव आशा रिंकू सोनी, मीडिया प्रभारी वर्षा सचेन्द्र सोनी,शिक्षा प्रकोष्ठ श्री मति बबिता कमलेश सोनी, सास्कृतिक प्रभारी पूनम किरण सोनी, नीता अखिल डोंगसरे सोनी और भी अन्य सदस्य बैठक पर उपस्थित थे
महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति वंदना माहौर ने सभी महिलाओं को दिनांक 28/2/21दिन रविवार को मुरैना में समाज के होने वाले सम्मान कार्यक्रम में आने को भी आमंत्रित किया अंत में श्री राजेश डोंगसरे सोनी, श्री ललित सोनी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी समाजिक महिला पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया।
Good news
ReplyDelete