रेवांचल टाईम्स :- भोपाल आज मध्य प्रदेश स्वर्णकार समाज कल्याण के तत्वाधान में विशाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन जूम पर वर्चुअल किया गया। जिसमें संपूर्ण देश से 225 की संख्या में युवक एवं युवतियों ने आकर अपना वैवाहिक परिचय दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेश वर्मा सोनी ने बताया कि विगत 8 चरणों में 1000 से ज्यादा परिचय हो चुके थे,आज यह परिचय का नो वा चरण था जिसमें 200 से ज्यादा प्रतिभागी ने अपना परिचय दिया इस परिचय में मध्य प्रदेश के अलावा तमिलनाडु महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, आदि जगह से सभी लोगों ने अपना अपना परिचय दिया।
ज्यादातर युवक एवं युवतियों प्रत्याशियों का कहना था कि उनेह नौकरी करने वालों को प्राथमिकता दी गई। ज्यादातर प्रत्याशियों एवं उनके अभिभावकों ने इस तरह के इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन की अत्यधिक आवश्यकता बताई इस तरह के कार्यक्रम में ना तो पैसे की बर्बादी होती है, ना ही समय की बर्बादी होती है, कम समय में ज्यादा लोगों को देख सकते हैं और अपने हिसाब से प्रत्याशी का चयन कर सकते हैं। इस कार्यक्रम की चौतरफा भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है। अत आगे भी लोगों को इस कार्यक्रम का लाभ मिलता रहेगा ऐसा समिति का मानना है आज के इस कार्यक्रम में प्रदेश के 52 जिलों से प्रत्याशी एवं*पदाधिकारी उपस्थित थे मुख्य रूप से वंदना माहोर सोनी, प्रदेश महिला अध्यक्ष कार्यक्रम के प्रभारी सुरेश सोनी, प्रदेश महामंत्री सह प्रभारी राजकुमार सोनी, भोपाल जिला अध्यक्ष धीरज सोनी मीडिया प्रभारी योगेश सोनी, के आर सोनी वकील, सदस्यता प्रभारी राजकुमार सोनी एडवोकेट, के आर सोनी, सुभाष वर्मा, के एम स्वर्णकार, कमलेश सोनी मंडला,डॉ सरोज सोनी, डॉक्टर शैलेंद्र सोनी, रूपा सोनी प्रियंका सोनी, सुनीता सोनी, प्रीति विजय सोनी, प्रतीक सोनी, संगीता वर्मा, अनीता सोनी, सीमा सोनी राजकुमार सराफ, ओ पी सोनी, कैलाश वर्मा आशुतोष कड़ेल सुभाष वर्मा, सौरभ सोनी, राहुल सोनी, रजनी सोनी, रजनी वर्मा, संजय वर्मा, अंकित सोनी, संजय सोनी, देवदत्त सोनी, के अलावा सैकड़ों की संख्या में प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Good news is revnchal times
ReplyDelete