रेवांचल टाइम्स - अंजनिया के निकट ग्राम नरैनी माल में चल रहे श्री अष्टलक्ष्मी यज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा के तृतीय दिवस माता विद्या लक्ष्मी का पूजन किया गया । माता विद्या लक्ष्मी सम्पूर्ण मनोरथों को पूरा करने वाली है ; माता का सफेद अक्षत से अर्चन किया गया सफेद रंग के वस्त्र अर्पित किए गए । पं नीलू महाराज ने बताया कि यज्ञ एक श्रेष्ठ कर्म है । यज्ञ में जो औसधियों से युक्त आहुति हवन कुंड डाली जाती है उससे उत्पन्न होने वाली वायु वातावरण को शुद्ध करती । एवं सकारात्मक वातावरण का निर्माण करती है । अपराह्न काल मे श्रीमद्भागवत कथा का वाचन भागवत रसिक पं नीलू महाराज के द्वारा किया जा रहा है । कथा में महाराज ने बताया कि भगवान की कथा पतितों को पावन करने वाली है । भगवान को प्राप्त करने के लिए जीवन मे सरलता अत्यंत आवश्यक है जिन्होंने अपने जीवन में सरल लाई उन्हें भगवान सहज ही प्राप्त हो गए । जिनके हृदय में सरलता रूपी आसान होता है भगवान उनके हृदय में अविचल भाव से विराजमान हो जाते हैं ।
कथा श्रवण से जीवन मे भक्ति का संचार होता है ।
कथा साथ ही अनेक सांस्कृतिक सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है ।कल सपाक्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी का आगमन हुआ । प्रातः काल पतंजलि योग समिति द्वारा योग सिखाया जा रहा है । रात्रि काल मे मण्डला की सुन्दरकाण्ड मंडली द्वारा संगीतमय पाठ किया गया | कथा में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग पहुंच रहे है ।
No comments:
Post a Comment