रेवांचल टाईम्स :- जिला कांग्रेस कमेटी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा फूल सागर मै किसान सम्मेलन आयोजित किया गया किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों भाइयों को दी गई श्रद्धांजलि । जिसमें किसानों भाइयों को न्याय दिलाने तक किसानों की लड़ाई कांग्रेस जारी रखेगी इसी तारतम्य में किसानों को माला एवं अंगवस्त्र पहना कर निवास विधायक डॉक्टर अशोक मर्सकोले एवम जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एड, राकेश तिवारी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सतीश झरिया ने सम्मानित किया कार्यक्रम प्रभारी इंटक अध्यक्ष महेंद्र चंद्रोल ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश कुर्राम शांता झारिया गणेश पांडे मनीष राय कोकड़िया जी ,इंद्रलाल वरकड़े,मंगल उईकै,चंदन रघुवंशी,बराती भारतीय, फूलसिंह, सुभाष पद्म, मनीष राय,बघत उइके,भोले, सुख-चैन, श्रीराम,प्रदीपठाकुर,बसंत,देवा,गुलाब,पुन्नू, धनीराम परतें सरपंच,लक्ष्मण, गोविंद,चेतूलाल,हिम्मत दादा सेवा भाई ब्लॉक कॉंग्रेस के पदाधिकारी सेक्टर मंडलम के कार्यकर्ता ग्रामवासी और बड़ी संख्या में किसान साथियों की उपस्थित रही
Wednesday, February 10, 2021

Home
mandla
Top
कांग्रेस के किसान सम्मेलन में अन्नदाताओं का हुआ सम्मान माला एवं अंगवस्त्र पहना कर किया सम्मानित
कांग्रेस के किसान सम्मेलन में अन्नदाताओं का हुआ सम्मान माला एवं अंगवस्त्र पहना कर किया सम्मानित
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment