रेवांचल टाईम्स :- मंडला नगर के सभी तटो में माँ रेवा की जन्मउत्सव की धूम रही वही रेवा के सभी तटो में भक्तों की सुबह से ही जनसैलाब देखने को मिला जगह जगह पूजा पाठ चुनरी भण्डारा नगर से लेकर ग्रामीण इलाके तक मे देखने को मिला
वही मुख्यालय से मात्र 8 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम खड़ देवरा में मा रेवा के तट पर समस्त भक्तों के साथ संत योगी रामेश्वरनाथ की अगुवाई में विशाल शोभायात्रा निकाली गई जोकि माँ रेवा के सभी तट पर आयोजित पूजन अर्चन और चुनरी चड़ाई के साथ सभी ग्राम वासियों ने मा नर्मदा मैया की आरती उतारी और सामूहिक प्रार्थना की इसके माता के नाम के जयकारे लगाए गए पूजन का कार्यक्रम बाबा परसराम ने कियाऔर आश्रम में सर्वप्रथम कन्या पूजन और भोजन कराया गया इसके बाद पूरे ग्राम के लोगो और अतिथि यो को भी भोजन कराया गया मा रेवा के तट पर मैया की सेवा में राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र मिश्रा श्रीमती रश्मि मिश्रा संध्या कांद्रा मैया का जन्मदिवस पूर्ण श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया गया
No comments:
Post a Comment