रेवांचल टाईम्स :- आज तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर शिक्षकों ने महेंद्र सिंह दांडी सहायक शिक्षक जामनपुर विकास खण्ड नटेरन के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर सौंपा सोपे गए ज्ञापन में मांग की गई कि महेंद्र सिंह डांडी शिक्षकों से दारू मुर्गा को लेकर पैसे की मांग करते है जब महेश तिवारी ने उनको पैसे देने से इनकार कर दिया तो बह बिखर पड़े और गाली गलोच पर उतारू होकर झूठे केस में फ़साने की बात कहि ।। इसके पूर्ब महेंद्र सिंह दांडी ने विभिन्न प्रकार के आरोप महेश तिवारी पर लगाये थे ज्ञापन में बताया गया की महेंद्र सिंह दांडी एक शिक्षक है परंतु वह शाला में कभी पढ़ाने नहीं जाते हैं इनके द्वारा कभी शैक्षणिक कार्य ठीक ढंग से कभी नहीं किया गया तथा बह शिक्षक पद के साथ पत्रकारिता करते हैं और शिक्षा बिभाग के कर्मचारियों को डरा धमका कर अपनी धाक जमाते रहते हैं एवम् अपने आप को नागरिक संरक्षण संस्था का अध्यक्ष बताते हैं और कहते हैं कि इसके संरक्षण श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन है मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता महेंद्र सिंह दांडी कर्मचारियों व जनता में पत्रकारिता करते हैं उनकी अपनी आवाज में कई वीडियो हैं इतना सब कुछ होते हुए कोई अधिकारी इसकी जांच नहीं करता ना ही इसे रोकने की हिम्मत करता है इनके द्वारा कर्मचारियों पर दबाव बनाया जाता है और रुपए की मांग की जाती है जो कर्मचारी इस की बात नहीं मानता उसकी झूठी शिकायत की जाती है अभी कुछ दिन पहले इनके द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस कर शिक्षक को अधिकारियों पर रिश्वत के झूठे आरोप लगाए गए तथा कुछ कर्मचारियों की शिकायत भी झूठी की गई अभी कुछ दिन पूर्व बीआरसी कार्यालय में सूखा राशन वितरण किया जा रहा था जिसमें महेंद्र दांडी ने प्रभारी महेश तिवारी को गाली गलौज की और उन्हें सबके सामने अपमानित किया गया उनके दुबारा 22 जनवरी को महेश नारायण तिवारी को धमकाया गया उनसे कहा गया कि ₹5000 दो मैं पत्रकार हूं मैं 26 जनवरी को आपका ऐड बिज्ञापन लगाऊंगा तब महेश तिवारी ने मना कर दिया ।। इसके पूर्ब भी उनसे 22 जनवरी को फिर रुपए मांग की गई उनके मना करने पर उन्हें एससी एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी दी गई जिसको लेकर आज नटेरन में शिक्षको ने एस डी एम् नटेरन ,बीईओ नटेरन, और थाना प्रभारी नटेरन को ज्ञापन सोपकर कार्यबाहि की मांग की गई हे ।।
Friday, February 5, 2021

Home
mandla
Top
महेंद्र सिंह दांडी सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला जामनपुर संकुल केंद्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विरुद्ध निलबंन की कार्रवाई करने को लेकर शिक्षको ने सौंपा ज्ञापन
महेंद्र सिंह दांडी सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला जामनपुर संकुल केंद्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विरुद्ध निलबंन की कार्रवाई करने को लेकर शिक्षको ने सौंपा ज्ञापन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment