रेवांचल टाईम्स:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नवनियुक्त जिला संयोजक अंदाज पाठक के प्रथम नगर आगमन पर स्वागत किया गया। नगर में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने पाठक का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मण्डला जिले की जिला बैठक में एक इकाई एक कार्यकर्ता प्रवास तय योजना अनुसार जिला संयोजक अंदाज पाठक का निवास नगर एवं महाविद्यालय में प्रवास हुआ।
पाठक ने महाविद्यालय में संपर्क कर छात्र छात्राओं को संबोधित किया, एवं निवास नगर कार्यकारिणी की बैठक कर कार्यकर्ताओं को आगामी परिषद कार्यो से अवगत कराया। उन्होंने अभाविप नगर के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए भी कहा कि इस तरीके के प्रोत्साहन से निवास से और भी अनेकों युवा आगे आ सकते है। समस्त युवाओं को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसके लिए विद्यार्थी परिषद कार्य कर रही हैं स्वागत कार्यक्रम में जिला सहसंयोजक आंनद कुमार मरावी,नगर मंत्री राज जैन,अभिषेक ठाकुर,तनय लखेरा, हर्ष कार्तिकेय सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।
रेवांचल टाईम्स निवास से देवेन्द्र चौधरी की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment