रेवांचल टाइम्स :- निवास नगर की खेरमाई मंदिर में बसंत पंचमी के अवसर पर खेरमाई मंदिर में विशाल महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालु आरती जमकर उमड़े,नगरवासी आरती में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित किए, यह विशाल महाआरती में साज-बाज,ढोलक के साथ विशाल महाआरती की जाती गई, आरती की धुन में भक्त जोरों से थिरके, आराधना में लीन भक्तों ने माता खेरमता के दरबार को शानदार तरीके से सजाया है। तन-मन-धन से लगे भक्त खेरमाई मंदिर में विशाल महाआरती के बाद प्रसाद मिठाई वितरण की गई।
रेवांचल टाइम्स निवास से देवेन्द्र चौधरी
No comments:
Post a Comment