रेवांचल टाईम्स :- नैनपुर में भी दान वीरों की कमी नहीं है विगत दिवस राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र (मंदिर निर्माण हेतु )मुक्त हस्त से पूरे नैनपुर ने अपना योगदान किया। और 21तारीख को रीवा से इतवारी एक्सप्रेस गाड़ी चलने की खुशी पर नगर वासियों में कौतूहल देखा गया इसी तारतम्य में रामू टेंट हाउस के संचालक रामू वैष्णव( लोचन वैष्णव) ने तारिख 20, 21,22 तक पूरे स्टेशन परिसर को विद्युत साज-सज्जा से सजा दिया था। वह भी निशुल्क पहले भी इन्होंने अनेक धार्मिक कार्यक्रमों, एवं गरीबों के विवाह में ऐसे ही अपना योगदान देते रहे हैं कोरोना काल में भी इनके द्वारा गरीबों को सब्जी वितरण का कार्य भी इनके द्वारा किया गया है ऐसे उत्साही दानवीर युवाओं ने हमेशा ही नैनपुर को गौरवान्वित किया है। नैनपुर नगर के लोग इस कार्य के मुक्त कंठ से प्रशंसा कर बधाई प्रेषित कर रहे हैं।
नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के कोरोना वॉरियर्स का मंच के माध्यम से सम्मान किया गया जिसमें कुछ ऐसे चेहरे देखे गए जैसे नगर के शराब भट्टी के ठेकेदार जिन का सम्मान नगर पालिका परिषद द्वारा किया गया जिन्होंने कोरोना काल में लोगों की क्या सहायता की यह तो नहीं दिखा। लेकिन हां यह जरूर देखा गया कि उन्होंने नगर के पूरे वार्ड में लगभग प्रतिदिन शराब का संचालन प्रारंभ रखा और भारी मात्रा में वार्ड के चिल्लर विक्रेता के माध्यम से पूरे नगर में शराब की बिक्री जोरों पर की है।
ऐसे व्यक्तियों का नगर पालिका परिषद द्वारा सम्मान किया जाता है लेकिन वही रामू टेंट हाउस के ओनर लोचन वैष्णव द्वारा जो व्यक्ति अपने टेंट व्यापार के माध्यम से गरीबों मजदूरों की मदद करता है, एवं नगर की उपलब्धियों पर अपनी तरफ से मुफ्त में अपने टेंट की वस्तुएं उपलब्ध करता है एवं नगर वासियों की खुशी एवं नगर की खुशी को अपनी खुशी मानकर निस्वार्थ भाव से सेवा करता है ना जाने ऐसे व्यक्तियों का सम्मान नगर पालिका द्वारा क्यों नहीं किया जाता। न जाने हमारे नगर के जनप्रतिनिधियों को क्या हो गया है ऐसे व्यक्तियों को सम्मानित किया जाता है जो नगर की युवा पीढ़ी एवं नगर का माहौल खराब कर रहे हैं लेकिन वही ऐसे व्यक्ति जो नगर की खुशियां एवं नगर वासियों की खुशियों को अपनी खुशियां मानकर निस्वार्थ भाव से सेवा करता है उसका सम्मान नहीं करना यह हमारे नगर के लिए कहीं ना कहीं विनाश का कारण बन सकता है।
No comments:
Post a Comment