रेवांचल टाईम्स :- सिवनी जिले के केवलारी खंड में शबरी की प्रतिमूर्ति के रूप में खिरका मोहल्ला निवासी श्रीमती सुशीला बाई का श्रीराम मंदिर के प्रति समर्पित निधि पूरे प्रदेश में प्रेरणा दायी बनकर उभरी है,हाल ही आई बाढ़ में उक्त महिला का छोटा सी झोपड़ी पूरी तरह तहस नहस हो गई,मजबूरन केवलारी के मुख्य मोक्ष धाम के अंदर स्थानीय समाजसेवियों के सहयोग से माता राम की झोपड़ी को बनाने में अपना हाथ बढाया,माता राम लकड़ी से सहारे चलकर बर्तन मांजकर अपना और अपने आंशिक मानसिक रूप से कमजोर पुत्र के साथ जीवन यापन कर रही है,जैसे ही स्थानीय राम सेवको की टोली श्री राम मंदिर समर्पण निधि हेतु माता राम के दरबाजे पर पंहुचे तो माता राम ने जमा रखी अपनी पूंजी रूपये 11 हजार मंदिर खाते में समर्पित कराई।
Saturday, February 6, 2021

सुशीला बाई का श्रीराम मंदिर के प्रति समर्पित निधि पूरे प्रदेश में बना प्रेरणा दाई
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment