रेवांचल टाइम्स:- निवास नगर के खेरमाई मंदिर में प्रात: एवं सायंकाल 7:30 होने वाली आरती में श्रद्धालु प्रतिदिन सैंकड़ों की संख्या में पहुंचकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। आरती के दौरान भक्तों का भाव वातावरण में अनुपम छटा बिखेर रहा है। यह महाआरती में
साज-बाज,ढोलक,मंजीरा एवं बाजे गाजे के साथ महाआरती की जाती है, आरती की धुन में भक्त जोरों से थिरक रहे है, नगर में चल रहे धार्मिक आयोजन के कारण सम्पूर्ण वातावरण धर्ममय हो गया है, आराधना में लीन भक्तों ने माता खेरमता के दरबार को शानदार तरीके से सजाया है। तन-मन-धन से लगे भक्त खेरमाई मंदिर को बेहतर बनाने नित नये-नये उपाय कर रहे हैं। मनमोहक एवं आकर्षक मातारानी के दरबार को दर्शन करने लिए शाम प्रतिदिन श्रद्धालु उमड़ पड़ते हैं। महाआरती के पश्चात लड्डू व मिठाई वितरण की जाती है।
रेवांचल टाइम्स निवास से देवेन्द्र चौधरी
No comments:
Post a Comment