रेवांचल टाईम्स :- 23 जनवरी समर्थ भैयाजी सरकार के प्राकट्य दिवस पर लाखों भक्तों ने लिया माँ नर्मदा के संरक्षण का संकल्प
माँ नर्मदा व गौमाता के संरक्षण के लिये 99 दिनों से अन्न आहार परित्याग कर सत्याग्रह कर रहे समर्थ सद्गुरु भैयाजी सरकार के समर्थन में विभिन्न शहरो एवं ग्रामीण स्थलों पर बड़ी संख्या में लोग आगे आ रहे हैं।
समर्थ सदगुरु भैयाजी सरकार के प्राकट्य दिवस 23 जनवरी को बिना अन्न आहार के नर्मदा जल पर 99 दिन पूर्ण हो गये जिसमें नर्मदांचल परिक्षेत्र के 500 से भी अधिक स्थलों पर ग्राम सत्याग्रह, रामधुन संकीर्तन, सामूहिक साधना जन जागरण प्रार्थना सभा आदि के माध्यम नर्मदा गौ भक्तों ने नर्मदा गौ सत्याग्रह को अपना समर्थन देने के साथ ही समर्थ श्री भैयाजी सरकार के प्रति अपनी आस्था प्रकट किया।
गुप्त हो रही मां नर्मदा विलुप्त हो रहे हरित जल संग्रहण क्षेत्र को संरक्षित करने बेसहारा गौवंश को बचाने नर्मदा हरित क्षेत्र जल संग्रहण क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण अतिक्रमण खनन पेड़ों की कटाई पूर्णतः प्रतिबंधित कर पूर्ण संरक्षित करने ठोस नीति कानून लागू करने व मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मई 2019और जुलाई 2019 में दिये गये स्पष्ट आदेशों के बावजूद नर्मदा नदी के उच्च बाढ़ स्तर ( एच एफ एल) से 300 मी में लगातार हो रहे अवैध , निर्माण, खनन और प्रशासन द्वारा इसकी अनदेखी किये जाने के कारण समर्थ सदगुरु भैयाजी सरकार अन्न आहार त्याग कर 17 अक्टूबर 2020 नवरात्रि के प्रथम दिवस से सत्याग्रह कर दिन रात जन जागरण सम्पूर्ण नर्मदा पथ पर कर रहे।
जबलपुर,भोपाल नरसिंहपुर, होशंगाबाद खंडवा, हरदा, छिंदवाड़ा, सिवनी आदि अनेक स्थलों व सम्पूर्ण नर्मदा पथ पर नर्मदा गौ भक्त परमसत्ता गुरुसत्ता के प्रति अपनी आस्था को सामूहिक प्रगट कर लिया संकल्प।
जबलपुर में अनेक स्थानों पर सामूहिक संकीर्तन सभाएं सम्पन्न हुईं।नर्मदा पुत्रों , युवाओं का मोटरसाइकिल यात्रा द्वारा जन जागरण संदेश यात्रा निकाली गयी। सिध्द घाट पर सत्याग्रह संकल्प सभा एवं महाप्रसादी का आयोजन हुआ। तत्पश्चात सहस्र दीपयज्ञ तथा उमाघाट पर माँ नर्मदा महाआरती के साथ हजारों भक्तों ने मां नर्मदा के संरक्षण का संकल्प लिया।
No comments:
Post a Comment