रेवांचल टाईम्स :- विकास खंड मोहगांव से लेकर टेडिया नाला तक शाम होते ही रेत का अबैध कारोबार जारी रहता है वही सूत्रों के मुताबिक इस अबैध रेत उत्तखन्न और परिवहन में स्थानीय पुलिस की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है बुडनेर नदी से रेत निकाल कर आसपास डंप किया जाता है और फिर दिन के उजाले में चाबी, मोहगांव, मेहदवानी, डिंडोरी और आसपास के गाँव गाँव तक बिना रायल्टी की रेत पहुँचाई जा रही है चंद रुपये की लालच में जिम्मेदार लोग अपना कर्तव्य भूल कर माफियाओं का साथ दे रहे है इस रेत के अवैध उत्तखन्न करते ट्रेक्टरों की आवाजाही से स्थानीय लोगों का जीना दूभर हो गया ग्रामीणों की शिकायतें के बाद भी कोई कार्यवाही न होना ये...
वही ग्रामीणों की शिकायत में नर्मदा नदी से अवैध रूप से रेत ले जा रहे टेक्टर को मोहनिया पटपरा (लिंगा पोडी ) के पास खनिज विभाग के बी. के. पाटिल खनिज निरक्षक मण्डला एवं पुलिस थाना के गुलजार सिंह ए.एस.आई के नेतृत्व मे पकड़ा गया। साथ मे पुलिस कोतवाली के टीम रही। टेक्टर को मण्डला कोतवाली मे खड़ा करने हेतु ले जाया गया।
No comments:
Post a Comment