रेवांचल टाईम्स :- नैनपुर केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री एवं मंडला सांसद माननीय फग्गन सिंह कुलस्ते की अनुशंसा पर पीयूष गोयल रेल मंत्री भारत सरकार के द्वारा नैनपुर मंडला के पूर्व जिला महामंत्री और जिला उपाध्यक्ष एवं यूपी बिहार असम मध्य प्रदेश के चुनावों में पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में पार्टी को विजय श्री एवं कुशल प्रबंधन का कार्य करने वाले समय दानी कर्मठ कार्यकर्ता अखिलेश शुक्ला को नागपुर मंडल का रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति का सदस्य बनाया है। जिले से प्रथम बार नियुक्त किया गया है इनकी नियुक्ति 1/1/ 2021 से 30/ 12/ 2022 तक के लिए की गई है इस संबंध में नागपुर मंडल कार्यालय द्वारा पत्र क्रमांक सं जी./ 27/ 138/ डीआर यूसीसी/ एम.पी एमएलए/ 2020 के द्वारा आदेश जारी किया गया है अखिलेश शुक्ला इसके पूर्व कई वर्षों से रेलवे से संबंधित विभिन्न जन सुविधाओं और मांगों को लेकर अनेकों पत्राचार और रेल आंदोलनों में भाग ले चुके हैं रेल सुविधाओं के विस्तार एवं जन सुविधाओं के कई महत्वपूर्ण कार्यों की मांग केंद्रीय राज्य मंत्री सांसद माननीय फग्गन सिंह कुलस्ते एवं रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग से पूर्ण करवायेंगे हैं जिसमें महत्वपूर्ण युवा वर्ग के खेल हेतु नगर के मध्य जीआरसी मैदान को मंडल स्तरीय स्टेडियम इंडौर एवं शापिंग कांप्लेक्स का उन्नयन करवाना। रेलवे मंगल भवन में रसोईघर एवं अन्य सुविधाओं का विस्तार करवाना मैदान का समतलीकरण करवाना पार्किंग की समुचित व्यवस्था करवाना ।नैनपुर में अंग्रेजो के द्वारा बनाए गए 100 वर्षों बाद भी रेलवे कॉलोनी जर्जर को इको फ्रेंडली बहुमंजिला कॉलोनी में विकसित करवाना ।वर्तमान छोटा सा टिकट घर एवं यात्री प्रतीक्षालय को व्यवस्थित कराना तथा व पुराने आरपीएफ थाना के पीछे एक फुटओवर ब्रिज एवं छोटा टिकट घर निर्माण कराने प्राथमिकता में है इनके बनने पर भाजपा जिला अध्यक्ष भीष्म दिवेदी जिला उपाध्यक्ष अंजनी तिवारी जिला पंचायत सदस्य भगवती श्रीधर नगर पालिका अध्यक्ष नरेश चंद्र चंदौल भाजपा नगर अध्यक्ष राकेश रजक महामंत्री दिनेश रजक पूर्व मंडल अध्यक्ष संतराम राम राठौर उपाध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा युवा मोर्चा अध्यक्ष राजू विश्वकर्मा प्रमोद सोनी उर्मिला ठाकुर राजेश दुबे सुभाष सेन अविनाश नामदेव मुकेश पांडे जुगल बघेल राजेश चौहान सुनील जांघेला आरती नारंग सुधीर बंदेवार वीरू राजपूत के. के .पांडे भाजपा के सभी जनप्रतिनिधियों जिला पदाधिकारियों एवं नगर कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है
Tuesday, January 19, 2021

डीआर यू सीसी सदस्य बने अखिलेश शुक्ला नागपुर डिविजन के मेंबर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment