रेवांचल टाइम्स :- बढ़ती आबादी और लोगों के पलायन के बीच अब खाली पड़ी निजी भूमि पर भी लोगों की निगाह पड़ रही है और इसके लिए वे भारी संख्या में इकठ्ठा होकर जमीन पर कब्जा कर रहे है, जिसके बाद उन्हे हटाने के लिए लांजी तहसीलदार द्वारा एव थानालांजी से पुलिस बल व नगर परिषद के कर्मचारी पाहुच करअवैध अतिक्रमणकारियों द्वारा सशन की भूमि पर कब्जा कर रहे थे उन्हे आज शासकीय दल द्वरा हटाया गया इसके पूर्व भी तहसील दार लांजी द्वारा अतिक्रमणकारियों को हटाने हेतु सूचना दी गयी इसके बावजूद भी अतिक्रमण कार्यो द्वारा कब्जा नही हटाया गया और इनके द्वारा और भी मजबूत झोपड़े बनाने का कार्य किया जरहा था तथा कुछ भूमि जो की भूमि स्वामी के अंतेर्गत है तथा भूमि मालिक अविनाश रैच द्वारा कुछ दिन पूर्व अपने भूमि स्वामी से कुछ अतिक्रमणकारियों को इनके द्वारा हटाया गया था परंतु कुछ अतिक्रमणकारियों द्वारा वाहा से नही हटा गया जिसकी जानकारी तहसीलदार लांजी को दी गयी जो की तहसीलदार लांजी ने संघायन मे लेकर आज दल बल सहित पहुचकर सभी अतिक्रमणकारियों के झोपड़े नगर परिषद के कर्मचारियो द्वारा उखडवाकर उस शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया गया तथा जो भी मटिरियल निकला उसे वापस अतिक्रमणकारियों को ही दे दिया गया |
इंका कहना है –
नगर पालिका छेत्र की जमीन मे अतिक्रमणकारियों द्वारा कब्जा किया जा रहा था जिसको देखते हुए बाहर आस पास इलाके से लोग आकार लोग कब्जा कर रहे थे जिसके चलते आज हमारे द्वारा शासकीय जमीन से कब्जा हटाया गया तथा हमारे द्वारा इन लोगो को कई बार सूचना देकर अवगत कराया गया पर इनके द्वारा कब्जा खाली नही किया गया | यहा पर एक भूमि स्वामी जमीन है जो अविनाश रैच के नाम पर है उस जमीन पर हमारे द्वारा
अतिक्रमांकारियों को बेदखली की कार्यवाही की गयी |
रेवांचल टाइम्स बालाघाट से खेमराज बनाफरे की
No comments:
Post a Comment