रेवांचल टाईम्स :- गणतंत्र दिवस पर अपने जिले कि माटी मे जन्मा अमर शहीद आदेश बघेल (भूरा) के बलिदान को हम कैसे भूल सकते है जहाँ एक और महामहिम राष्टपति इस देश के जवान एवं किसान को देश कि शान और गौरव मानते है तो हम आज के दिन अपने जिले के सपूत को कैसे भूल सकते है भले जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि के पास आज इनके घर जाकर उन्हे मिलने का समय नही मिला हो कोई बात नही ...यहा तक सिवनी क कोई भी राजनैतिक पार्टी क कोई पदाधिकारी व कार्यकर्ता आज इतना वस्त था कि कुछ समय इस परिवार से आज के दिन जाकर मिल लेता आज उस माँ के दिल मे क्या बीत रही कि राष्ट्र प्रेम कि बड़ी बड़ी बाते करने वालो के लिऐ इस गणतंत्र दिवस पर एक और समुचित देश शहीदो को याद करता है किन्तु सिवनी के इस लाल के लिऐ आज के दिन समय तक नही निकाल पाए
आज प्राचीन श्री हनुमान घाट जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण समिति के अध्यक्ष संजय शर्मा, भूतपूर्व एन. सी. सी. कैडेट व समाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कश्यप और दुर्गेश शुक्ला अमर शहीद आदेश बघेल जी के गृह ग्राम जैतपुर पहुचकर उनके परिजनो से मिले और अमर शहीद आदेश बघेल कि छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रधांजलि दी उन्होने 11वर्षो तक के जीवन काल मे भारतीय सेना मे अपनी सेवा दी
इस अवसर पर हम सभी के द्बारा शहीद वीर जवान बघेल कि माता जी गंगा बाई बघेल जी के चरण वंदन कर श्री फल एवं शाल के साथ उनका सम्मान कर उनके जीवन काल कि जानकरी पर चर्चा की
No comments:
Post a Comment