रेवांचल टाईम्स :- जिले में कौवे की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है आज फिर एक कौवे की मौत हो गई है मंडला जिले में अब 6 कौवे की मौत हो चुकी है।
वही नैनपुर के वार्ड नं 9 में ट्राफिक लाइन मंदिर के पास 1 कोवा मृत अवस्था मे मिला है वही मंदिर मोहल्ले में लोग सतर्क है घटना की सूचना एस डी एम नैनपुर मौके पर पहुँचे साथ ही पशु चिकित्सा अमला पहुँच चुका है। अभी कौवों में पाई जा रही बीमारी को देखते हुए सजगता जरूरी है। मौत कोवा की प्राकतिक भी हो सकती है पर सजगता के साथ लोगों की अपनी सुरक्षा भी जरूरी है।
No comments:
Post a Comment