रेवांचल टाइम्स :- न्यू फेंडस क्रिकेट क्लब टेमनी के तत्वधान में 06 जनवरी से प्रारंभ हुए क्रिकेट टूर्नामेंट का 21 जनवरी को समापन हुआ, इस अवसर पर मुख्य अतिथी ग्राम पंचायत टेमनी लक्ष्मण कावरे, प्र.सी.कु. समाज अध्यक्ष संतोष चोरनेले, राठौर सर, डोरली सरपंच भूमेश्वर पिल्लारे, भूषण चोरनेले, दरवरे, जे.के. बेदरे प्राचार्य टेमनी विद्यालय, तानु दोनाड़कर, खोहरे, अशोक चंदेले, अनिल ठाकरे, कन्हैयालाल दोनाड़कर आदि अतिथी के रूप में उपस्थित रहे। टूर्नामेंट संचालक के रूप् में अशोक बेदरे, संतोष दोनाडकर, दुर्गा पिल्लारे, रवि भारद्वाज, शैलेंद्र वरकड़े, गोलू वंशपाल, छोटा दोनाडकर, धनजंय ठाकरे ने सराहनीय भूमिका का निर्वहन किया। इसके अलावा अजय, पवन, भानू का अथक प्रयास रहा व कमेंटेटर के रूप में बंटी दुबे, अक्षय दोनाडकर, युगल भारद्वाज ने दर्शको का मनोरंजन किया, फायनल मुकाबला टेमनी और कांद्री के बीच खेला गया जिसमे टेमनी टिम ने लास्ट ओवर मे ही मैच को अपने नाम कर लिया बाबा मेडिकल स्टोर्स के संचालक शैलेंद्र चोरनेले के द्वारा विजेता टीम को शिल्ड प्रदान की जाएगी तथा आयोजन समिती के द्वारा विजेता टीम के लिए प्रथम पुरस्कार 2020 रूपए व उपविजेता टीम को 1010 रूपए प्रदान किए जाएंगे।
।
रेवांचल टाइम्स बालाघाट से खेमराज बनाफरे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment