रेवांचल टाइम्स - संक्रांति पर्व के आते हैं लोगों के चेहरे पर उत्साह सा नजर आने लगता है परिवार जन पहले से ही संक्रांति पर्व का इंतजार करते नजर आते हैं क्योंकि संक्रांत आते ही लोगों के परिवारों के मन में एक ही ख्याल आता है वो है परिवार के साथ दोस्तो के साथ पिकनिक का मकर संक्रांति के पर्व पर नैनपुर नगर मैं पिकनिक स्पॉटो पर भी परिवार एवम अन्य लोगों की भीड़ नजर आई लोगों ने मकर संक्रांति का भरपूर आनंद अपने परिवार अपने चहेते लोगों के साथ मनाया वैसे ही नैनपुर नगर के थावर डैम मैं भी लोगों की अच्छी खासी भीड़ पिकनिक मनाते नजर आई लेकिन पिकनिक मनाने आए लोगों का कहना है कि डैम तो बहुत ही सुहावना है लेकिन डैम में पहुंचने का मार्ग बहुत ही कठिन है डैम में जाने के लिए आज तक कोई रोड बनी ही नहीं कच्चे रास्ते से जाना बहुत ही कठिन सा नजर आता है साथ ही डैम में कोई भी सुरक्षा के इंतजाम मौजूद नहीं है जिससे बच्चों के साथ परिवार वालों के साथ आने में खतरा महसूस होता है
रेवांचल टाइम्स राजा विश्वकर्मा नैनपुर की खबर
No comments:
Post a Comment