रेवांचल टाइम्स - जिला मुख्यालय से महज 40 किलोमीटर दूर सिवनी जनपद पंचायत के अंतर्गत डोकाररांजी एवं समनापुर के बीच जहां कॉलोनी भीमगढ़ बांध से नहर निकली है जो विभिन्न गांवों को जोड़ते हुए सिंचित करते हुए कान्हीवाडा निकली डोकारराजी समनापुर के बीच से यह केनाल फूट गई जिससे पानी खेतों में जा घुसा एवं फसल को हुआ भारी नुकसान । प्रशासनिक अधिकारियों के सुस्त रवैया के चलते ऐसे परिणाम निकल के आते हैं। जिसका खामियाजा भारी मात्रा में उठाना पड़ता है।
अखिल बन्देवार के साथ रेवांचल टाइम्स की एक रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment