रेवांचल टाइम्स :- आदिवासी बाहुल्य जिले मंडला के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र में अघोषित रुप से कटौती की जा रही है बिजली आने जाने का कोई समय निश्चित ही नही है और हमेशा ही लो वोल्टेज की समस्याओं से गाँव वाले जूझ रहे शिकायत करने के बाद भी जिले के अधिकारी और न ही जनप्रतिनिधियों के कानों में जू तक नही रेग रही है। और अगर धोखे से बिजली रहती भी है तो एकदम कम वॉल्टेज में रहती है जो कि ना के बराबर रहती है किसान अपनी फसल में सिंचाई भी नही कर पा रहा है फसल सुख रही है वही अभी बच्चो की परीक्षा भी चल रही है व्यवसायिक मीटर वाले भी कम वोल्टेज लगातार तीन महीनों से कोई काम नही कर पा रहे जबकी बिजली ना आने पर भी बिल बिना रीडिंग के बहुत ज्यादा आ रहा है विद्युत विभाग इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा है फ़ोन करने पर हमेशा मेन्टेनस का बहाना बनाया जाता है
Thursday, January 21, 2021

विद्युत विभाग की अनियमित्ता ग्रामीण क्षेत्र में चल रही है अघोषित कटौती
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment