रेवांचल टाईम्स :- स्थानीय वितरण केंद्र अंतर्गत विद्युत बिल की बकाया राशि 6 लाख 61 हजार बकाया होने पर कार्यपालन अभियंता सुभाष राय द्वारा गठित टीम द्वारा कार्यवाही की गई ,
जिसमें 21 उपभोक्ताओं पर कार्यवाही की गई । इस दौरान ग्राम खैरुआ, मोहपा, आड़ेगांव, डूंगरिया, ढिगसरा, ढाना ,पनागर ,सहित अन्य ग्रामों में कार्यवाही की गई,
कार्यवाही के दौरान ₹41600 नगद जमा भी कराए गए। बकाया राशि के उपभोक्ताओं कार्यवाही करते हुये 20 उपभोक्ताओं के पंप स्टार्टर सर्विस कनेक्शन बायर 75 उपभोक्ताओं के पाइप और एक उपभोक्ता की मोटर आदि जब्ती की कार्रवाई की गई। दो उपभोक्ताओं ने तत्काल स्पार्ट पर बकाया जमा किया। जिन पर कार्रवाई नहीं की गई । इस दौरान संभागीय कार्यालय से अखिलेश पाटीदार सहायक अभियंता के मार्गदर्शन में दल , बल से कार्यवाही की गई और और इनके द्वारा बताया गया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा । सालीचौका वितरण केंद्र प्रभारी दिलीप भलावी कनिष्ठ अभियंता द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही और असुविधा से बचने के लिए समस्त उपभोक्ताओं से विद्युत बकाया राशि घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से जमा करने हेतु अपील की गई है।
No comments:
Post a Comment