रेवांचल टाइम्स -सरकार द्वारा गौ माता की सेवा के लिए गौशाला बनाए जाने एवं गौधन सेवा सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं ।इन्हीं दा वों को ठेंगा दिखा रही मवई की पंचायत व्यवस्था ।जिसे स्थानीय सरकार अथवा गांव की सरकार कहा जाता है 'उसी की आंखों के सामने एक गौ माता तड़प तड़प कर दम तोड़ देती है ।
ग्राम पंचायत मवई शॉपिंग कांप्लेक्स के पीछे कांजी हाउस बस स्टैंड से लगा गंदगी से बज बजा रहा है ।मूत्रालय की तरह जिसका उपयोग हो रहा है ।खुले आसमान के नीचे कचरा की ढेर में गौ माता को छोड़ दिया जाता है जिसका कोई जिम्मेदार नहीं है ।स्थानीय सरकार के जिम्मेदार लोग मौन होकर तमाशा देख रहे हैं ।भाजपा महामंत्री इंद्रेश कुमार साकेत से मिली जानकारी के आधार पर ज्ञात हुआ की एक गौ माता मरणासन्न हालत में कांजी हाउस में पड़ी है 'जो तड़प तड़प कर शाम 5:00 बजे के आसपास दम तोड़ चुकी थी ।वही ग्राम पंचायत मवई के सचिव भद्देलाल से संपर्क किए जाने पर उन्होंने - 'मुझे नहीं मालूम अभी पता करता हूं 'कह कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया ।
रेवांचल टाइम्स मवई से मदन चक्रवर्ती की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment