रेवांचल टाइम्स - अनिश्चित कालीन धरना स्थल सिवनी किसानों की मांगों का पूर्व कृषि मंत्री सहित भंडारा सांसद ने धरना स्थल पहुँचकर किया समर्थन
कृषि बिल की वापसी व न्यूनतम समर्थन मूल्य गेरेन्टी कानून बनाये जाने,दिल्ली में आंदोलनरत किसानों के समर्थन में 40 दिनों से बाबा साहब अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष धरना दे रहे आंदोलनकारियों को समर्थन दिनों दिन बढ़ते जा रहा है सिवनी जिले का किसान आज अपनी उपज के दाम नही मिलने की पीड़ा झेल रहा है तो पिछले बर्ष बेची अपनी उपज गेहू के दाम नही मिलने के बाबजूद अपने हित अधिकार की लड़ाई लड़ने घर से नही निकलता। अभी तक लोगों की जुबान से यही शब्द निकलते चौक चौराहे पर आम रहा है लेकिन अब किसानों में अपने अधिकारों के प्रति नितदिन जाग्रति आ रही है । आंदोलनकारियों को समर्थन व भरपूर बल मिल रहा है और ऐसे ही सुझावों को ध्यान में रखते हुए किसानों की सहमति से 26 जनवरी को जिले के किसान भाइयों के आग्रह पर विशाल गणतंत्र तिरंगा यात्रा का कार्यक्रम सिवनी भी प्रयोजित है।
अनिश्चितत कालीन धरना आंदोलनरत दिल्ली में आंदोलनरत किसान व सिवनी में आंदोलनरत किसान मनाएंगे व संकल्प लेंगे सड़क पर मर जायेंगे मगर तीन किसान विरोधी काले बिना वापस लिए आंदोलन समाप्त नही करेंगे।
अखिल बन्देवार के साथ रेवांचल टाइम्स की एक रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment