रेवांचल टाईम्स - मण्डला जिला बालाघाट द्वारा अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान आज डी सी ए मण्डला एवं परसवाड़ा के बीच खेला गया जिसमें मण्डला ने परसवाड़ा को परास्त कर प्रतियोगिता के अगले चरण में प्रवेश किया इस मैच परसवाड़ा ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 141 रन का लक्ष्य रखा जिसमे मोनू यादव ने 26 राजेश ने 20 रनो का योगदान दिया। मंडला के गेंदबाज पंकज दुबे ,अन्ना ,और धर्मेद्र ने 2-2 विकेट लिए । जवाबी पारी खेलने उतरी मंडला डी सी ए के जल्द ही 2 विकेट गिर गए इसके बाद बसंत और मनु की शानदार बल्लेबाजी करते हुए बसंत ने 100 और मनु ने 35 रन बनाए बसंत ने अपने कैरियर के पहला शतक बनाया इस तरह डी सी ए मंडला ने 12 ओवर में ही 141 रनों के लक्ष्य को पार कर इस मैच को जीतकर कर अगले चरण में प्रवेश किया ।
Saturday, January 2, 2021

बालाघाट में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में मण्डला ने परसवाड़ा को किया पराजित
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment