रेवांचल टाइम्स - सतपुड़ा अंचल की वादियां विगत कई सालों से निर्माताओं को अपनी ओर खींच रही हैं। और पुराने समय में कई फिल्मों की शूटिंग छिंदवाड़ा जिले में की गई है । पर अब एक बार फिर छिंदवाड़ा में बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है। मुंबई की कथार्सिस फिल्म निर्माण कंपनी एवं नाट्यगंगा छिंदवाड़ा के सहयोग से छिंदवाड़ा के विभिन्न स्थानों पर इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली है। 16 फरवरी से 13 मार्च तक कुल 25 दिन तक इस फिल्म की शूटिंग छिंदवाड़ा जिले में की जाएगी। यह फिल्म एक छटवी क्लास के बच्चे और उसके शिक्षक के इर्दगिर्द चलती है जिसकी पृष्ठभूमि छिंदवाड़ा है। इस फिल्म को विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा छिंदवाड़ा के होंगे कलाकारइस फिल्म की विशेषता यह होगी कि इसमें अभिनय करने वाले अधिकतर कलाकार छिंदवाड़ा के होंगे इस फिल्म में सभी आयु वर्ग के लोग अभिनय करेंगे जिन्हें छिंदवाड़ा से ही चयनित किया जाएगा आज होगा ऑडिशनफिल्म में अभिनय करने के लिए बच्चों एवं बड़ों का चयन ऑडिशन के द्वारा किया जाएगा। इस हेतु आज रविवार को दोपहर 1 बजे से नाट्यगंगा के संत जोसफ स्कूल के सामने स्थित कार्यालय में ऑडिशन लिया जाएगा। जिसमें 10 से 12 वर्ष के लड़के, 13 से 15 वर्ष की लड़की, 35 से 45 वर्ष की महिलाएं, 20 से 22 वर्ष का लड़के, 30 से 50 वर्ष के पुरूष भाग ले सकते हैं अधिक जानकारी के लिए 9098793455 इस नंबर पर संपर्क किया जा सकता है देवयानी अनंत करेंगी निर्देशनइस फिल्म का निर्देशन छिंदवाड़ा की बेटी देवयानी अनंत करेंगी आप शहर के सुप्रसिद्ध संगीतकार स्व अनंत रोड़े की सुपुत्री हैं आप विगत 10 वर्षां से बॉलिवुड फिल्म इंडस्ट्री मुंबई में काम कर रही हैं आपने अब्बास मस्तान, प्रकाश झा नागेश कुकनूर, कुणाल कोहली अतुल ताएषेटे आदि प्रसिद्ध फिल्म निर्देशकों के साथ काम किया है आपने रेस 2, सत्याग्रह लक्ष्मी वर्तक नगर, जीने की उम्मीद तुमसे ही, इल्हाम आदि मशहूर फिल्मों में सह निर्देशन का काम किया है।
Saturday, January 2, 2021

Home
chindwara
Top
बॉलीवुड के फिल्म निर्माता अब बड़े शहरों के बाद फिल्म निर्माण के लिए छोटे शहरों की ओर आकर्षित हो रहे हैं
बॉलीवुड के फिल्म निर्माता अब बड़े शहरों के बाद फिल्म निर्माण के लिए छोटे शहरों की ओर आकर्षित हो रहे हैं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment