रेवांचल टाईम्स :- मण्डला संभागीय क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित स्वर्गीय श्रीमती सीता देवी यादव पूर्व पार्षद स्मृति में
अंतरजिला क्रिकेट टूर्नामेंट , बालिका सीनियर प्रतियोगिता में मण्डला एवं छिंदवाड़ा के बीच मैच खेला गया जिसमे जबलपुर डिविजनल क्रिकेट एसोसिएशन सीनियर महिला अंतर जिला मैं छिंदवाड़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवरों में 144 रन बनाए जिसमें सृष्टि नागपुरे ने 21 रन तीन चौके की मदद से व पूनम पटेगी 14 रन बनाए मंडला जिला से विकेट लेने वाले खिलाड़ी निक्की मरावी 1,विकेट , शुचि उपाध्याय ने 1,मुस्कान एक विकेट 7 रन आउट । जवाबी पारी खेलने उतरी मण्डला जिला क्रिकेट की बालिका सीनियर टीम ने मंडला जिला 144 रन का पीछा करते हुए 28.1 बॉल पर 145 रन 7 विकेट के नुकसान पर बना लिए रन बनाने वाले खिलाड़ी मुस्कान विश्वास 63 रन नाबाद 10 चौके की मदद से प्रिया मूवी पटेल दिया दो चौके की मदद15 रनों का योगदान दिया ।छिंदवाड़ा से विकेट लेने वाले खिलाड़ी सृष्टि नागपूरे एक निकिता एक विकेट लिए इस प्रकार मंडला जिला 3 विकेट से विजयी होकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया मण्डला की ,शुचि उपाध्याय को 1-1 विकेट मिले वहीं टीम की शानदार फील्डिंग ने 5 विकेट रन आउट कर दिए। बल्लेबाजी में मिसकं, मुन्नी, रिंकी शुक्ल, अम्बिका के योगदान से 1 ओवर पहिले ही मैच मण्डला ने जीत लिया है।
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के राहुल विश्वकर्मा एवम रवि साहू टीम के साथ रहकर खिलाड़ियों का मार्गदर्शन कर रहे है। सचिव विजय बर्मन , उपाध्यक्ष दय राजेन्द्र तिवारी, अजय मिश्र, इम्तियाज राजू, ज्ञानेंद्र झा,संजय बड़गियाँ, सहित डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन, ने खिलाड़ियों को बधाई दी है। कल जबलपुर के पुलिस ग्रोउण्ड में मण्डला सेमीफाइनल मैच सिवनी जिले से खेलेगी।
No comments:
Post a Comment