रेवांचल टाईम्स :- आग लगने की कई घटनाओं के बाद भी नैनपुर शहर में एलपीजी गैस का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। बुधवारी बाजार की बांसुरी वादन चौक स्थित कुछ दुकानों में एलपीजी गैस सिलेंडर के अवैध कारोबार को प्रशासन रोकने में विफल रहा है। यहां तक कि गली-मुहल्ले की राशन व पान-बीड़ी की दुकान पर खुले में ही बड़े से छोटे सिलेंडर का उपयोग बेखौफ किया जाता है। अवैध कारोबार के इस सिंडिकेट की पकड़ इतनी मजबूत है कि किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
एलपीजी गैस के चार प्रकार के सिलेंडर होते हैं। घरेलू उपयोग के लिए 14 किलो 200 ग्राम का बड़ा और पांच किलोग्राम का छोटा सिलेंडर। वहीं 19 किलोग्राम का बड़ा और पांच किलोग्राम का व्यवसायिक सिलेंडर है। घरेलू उपयोग वाले सिलेंडर का रंग लाल और व्यवसायिक सिलेंडर का रंग नीला होता है। घरेलू या व्यवसायिक एलपीजी सिलेंडर लेने के लिए नियमानुसार रजिस्ट्रेशन कराना होता है। बड़े सिलेंडर की भांति छोटे सिलेंडरों की भी बुकिंग होती है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर का व्यवसाय में उपयोग करना दंडनीय अपराध है। जबकि नैनपुर बाजार में अवैध रूप से हर प्रकार के सिलेंडर उपलब्ध हैं। अधिक कीमत पर ब्लैक में घरेलू व व्यवसायिक सिलेंडर आसानी से मिल जाता है। वहीं छोटे सिलेंडर नैनपुर बाजार की कुछ मुख्य दुकानों पर खुले आम बिकते हैं। जानकारों के अनुसार बाजार में बिकने वाला छोटा सिलेंडर पूरी तरह से गैर कानूनी है। अवैध होने के बाद भी यह सिलेंडर का व्यापार धड़ल्ले से नगर में चल रहा है।
इससे पूर्व भी खाद्य विभाग द्वारा इस मामले में कार्यवाही की गई थी परंतु अभी भी यह व्यापार धड़ल्ले से नगर में चल रहा है कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता!
No comments:
Post a Comment