रेवांचल टाइम्स जिले के ग्राम अंजनियां मे अखिल भारतीय ओबीसी महासभा एवं एसटी एससी संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में चलाए जा रहे चरणबद्धजनगणना असहयोग आंदोलन के अंतर्गत पांचवें चरण में कल दिनांक 24 जनवरी को ग्राम में हुए जनगणना असहयोग आंदोलन में अंजनिया ने इतिहास रचा पहली बार इतना बड़ा आंदोलन लोगों ने देखा जिसमें लगभग 400 लोगों ने भाग लिया आंदोलन के दौरान बड़े-बड़े घोषणा की गई लोगों ने अपनी जाति प्रमाण पत्र को जलाने का संकल्प लिया किसी ने जनगणना ना कराने का संकल्प लिया तो किसी ने सड़कों में लिखकर समाज को मैसेज दिया पहली बार ओबीसी महासभा मैं इतने वक्ताओं को लोगों ने देखा उन्हें सुनने के बाद लोग दंग रह गए और ओबीसी समाज के अंदर एक आत्मविश्वास जगा जिसकी आवश्यकता महसूस की जा रही थीआज उसकी पूर्ति होती दिखाई दे रही वह समय दूर नहीं जब इस देश में ओबीस प्रतिनिधित्व होगा आप भी आगे आओ पहली बार ओबीसी समाज के समाज प्रमुखों ने एवं विभिन्न पार्टियों के राजनीतिज्ञों ने भाग लिया एंव हिरदेनगर के राकेश चौरसिया को महामंत्री का पद दिया गया एवं और भी पद लोगों को दिए प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष एवं ओबीसी के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे
Monday, January 25, 2021

अखिल भारतीय ओबीसी महासभा एवं एसटी एससी संयुक्त मोर्चा आंदोलन का पांचवा चरण
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment