रेवांचल टाइम्स नैनपुर - रात्रि लगभग 2 बजे पुष्पराज गढ़ अनुपपुर से बॉम्बे जा रही थी बुलेरो के ड्राइवर को अचानक नींद की झोंका आ जाने की वजह से बोलेरो निवारी नाला में गिर गई लेकिन कहते है कि मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है इस बड़े हादसे में किसी को भी गम्भीर चोट नही आयी है नैनपुर पुलिस ने रात को महती सेवा दी और सुबह गाड़ी को नाला से निकाला।गाड़ी में सभी मजदूर थे जिन को मामूली चोट है
No comments:
Post a Comment