रेवांचल टाईम्स :- आदिवासी बहुल्य जिला मंडला के विकासखंड घुघरी शैलेंद्र उर्फ शेरा झरिया उम्र 27 वर्ष आत्मज लक्ष्मी प्रसाद झरिया ग्राम घुघरी मैं की फांसी लगाकरआत्महत्या वही सुसाइड करने से पहले एक पत्र लिख कर अपनी पेंट की जेब रखा उस सुसाइड जिसमे लिखा था कि सॉरी मम्मी पापा खुदखुशी कर रहा हूं अपनी मर्जी से इसमें किसी का कोई भी गलती नहीं है आपका अपना बेटा शेरा.....कारण का पता करने मोके में घुघरी पुलिस पहुँच मामले की जांच कर रही है वही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया
No comments:
Post a Comment