रेवांचल टाईम्स - जिले के कलेक्टर के निर्देश के अनुसार जिले में माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है वही धनोरा में भी भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के तहत शासकीय कार्यालयों के सामने टपरे लगाकर दुकान सजा दी गई थी शासकीय कार्यालयों के सामने लगी दुकानदारों को नोटिस के माध्यम से सूचना दी गई और गुरुवार के दिन धनोरा थाना स्टॉप और तहसील स्टाफ के साथ-साथ पंचायत के कर्मियों के साथ विभाग ने अतिक्रमण कर कब्जे करने वालों को हिदायत देते हुए सड़क के किनारे दुकानों के सज्जो को हटाने की कार्रवाई की उक्त शासकीय भूमि तहसील धनोरा अंतर्गत ग्राम धनोरा में शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,राजस्व निरीक्षक, विश्राम गृह, पशु चिकित्सालय एवं ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने की शासकीय बहुमूल्य भूमि सडक के किनारे जिस पर अतिक्रमणकर्ताओ के द्वारा अवैध रूप से टीनसेट लगाकर कब्ज़ा किया गया था ,, किये गये अतिक्रमण भूमि को प्रभारी तहसीलदार धनोरा अभिषेक यादव ,पटवारी सतीश सोनी,दिनेश बंसकार,वेदसिंह टेमरे , सुशील यादव,गौतम डोंगरे,मुकेश ठाकुर, कौशल किशोर राजपूत, राहुलदेव,लोकेशसिंह,रामेश्वर दीक्षित,हरीराम सिरसाम , अंजुल उईके,कोटवार शिवप्रसाद, हरिश्चंद, कंतलाल, राजपाल,और ग्राम पंचायत सचिव के के साहू, धनोरा थाना प्रभारी पटले की सामूहिक टीम के द्वारा दिनांक 28/01/2021को शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।
वही राजस्व विभाग एवं पंचायत विभाग की सामूहिक टीम पुलिस के सहयोग द्वारा अन्य शासकीय भूमि को मुक्त कराने की कार्यवाही जारी रहेगी।
No comments:
Post a Comment