रेवांचल टाईम्स :- पुलिस की बड़ी कार्यवाई, ऑपरेशन मुस्कान में 5 बच्ची व 3 बच्चों को किया दस्तयाब, परिजनों को सौप लाई उनके चेहरे पे मुस्कान, पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने किया था विशेष टीम का गठन, महिला अपराध डीएसपी सोनाली गुप्ता को सौंपी थी ऑपरेशन मुस्कान की कमान, 6 टीमो ने किया नाबालिग बच्चों व बच्चीयों को दस्तयाब , पुलिस अधीक्षक ने 5 - 5 हजार रुपए का 6 टीमो को दिया नगद पुरस्कार , एएसपी मुकेश वैश्य के मार्गदर्शन में डीएसपी सोनाली गुप्ता के निर्देशन में एसआई योगेंद्र सिंह परिहार , रत्नाम्बर शुक्ला , प्रीति कुशवाह , ज्योति सिकरवार , अर्चना धुर्वे ,ब्रजेन्द्र मिश्रा, आर के गयकवाल, एएसआई नंद कुमार, मोहन पड़वार ,राम पाल वर्मा , प्रधान आरक्षक प्रमोद कुमार,महिला आरक्षक कमला , आज्ञावती, आरक्षक शिशिर,अजित,सुमित, राजवेंद्र , रोशन सुभाष ,अमित, अजय, गिर्राज रहे 6 टीम में शामिल
Saturday, January 9, 2021

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी पांच बच्ची और तीन बच्चों को छुड़ाया कर सौपा परिजनों को
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment