रेवांचल टाइम्स - देश सेवा में ग्राम जैतपुर कला के सैनिक आदर्श उर्फ पूरा बघेल का पार्थिव शव यात्रा स्थानीय सर्किट हाउस से ग्रह ग्राम जैतपुर कला तक सेना के वाहन में निकली वहां हजारो ग्रामवासियों शामिल हुए। लोगों की आँखो में वीर सपूत के शव देख आँसू थे ।लोगों में देश के प्रति सेवा दे रहे वीर ऐसे सपूतों के बलिदान का जज्बा हौसलो की बात कर रहे थे। शवयात्रा में शामिल हर एक नागरिक आज बी देश के लिए ऐसी मौत को गले लगाने खुशी खुशी तैयार है माहौल ऐसा प्रतीत दिखाई दे रहा था लोगों की आंखे नम थी लेकिन देश सेवा में जान गवाने का शौभाग्य भी कम लोगो को मिलता है चर्चा का बिषय बना हुआ था।
अखिल बन्देवार के साथ रेवांचल टाइम्स की एक रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment