रेवांचल टाइम्स - छिंदवाड़ा कहा जाता है मौजूदा दौर में बेटियाँ, बेटों से कई गुना आगे हैं। अब वो वक़्त नहीं जब बेटे की आस में बेटी को गर्भ में ही मार दिया जाता था, समय बदल चुका है और बेटियों ने ख़ुद को साबित करने की ठान ली है। शहर के शिक्षक कॉलोनी निवासी शेषराव बोंडे जो कि पेशे से स्थानीय पीजी कॉलेज में लेब अटेंडर के पद पर हैं उनकी सुपुत्री कु. स्वाति बोंडे इस बात का उदाहरण है जिन्होंने अपनी लगन और मेहनत से बीएएमएस पाठ्यक्रम में स्वर्ण पदक हासिल कर परिवार जनों के साथ साथ ज़िले का गौरव बढ़ाया है। कु. स्वाति बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना लेकर अध्ययन कार्य में लगी रही परिणाम स्वरूप अपनी उपलब्धि से आज उन्होंने सभी को गौरवान्वित किया है। विदित हो कि स्वाति ने उक्त पदक सत्र 2019-20 के अंतर्गत प्राप्त किया है जो कि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के दीक्षांत समारोह में उन्हें प्रदान किया जाएगा। साथ ही भविष्य में स्वाति को एमडी आयुर्वेद विषय में अध्ययन के लिए चयनित किया गया है। अपनी इस सफलता का श्रेय उन्होंने माता- पिता एवं गुरुजनों को दिया है।
रेवांचल टाइम्स से संजय औरगाबादकर छिंदवाड़ा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment