रेवांचल टाइम्स - छिंदवाड़ा यातायात पुलिस के द्वारा जिले में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत विविध आयोजनों से आमजन को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस ही कड़ी में यातायात डीएपी सुदेश कुमार सिंग के मार्गदर्शन में नाट्यगंगा छिंदवाड़ा के सदस्यों ने स्थानीय फव्वारा चौक पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। दूसरा मौका नामक इस नाटक में कलाकारों ने आम नागरिकों को यह सीख देने का प्रयास किया कि जिंदगी कभी दूसरा मौका नहीं देती। सड़क पर वाहन चलाते समय हमारे द्वारा की गई छोटी से लापरवाही न सिर्फ हमारी जिंदगी के लिए खतरा बन सकती है अपितु हमारे बाद हमारे परिवार पर भी इसका जो असर पड़ता है उससे उभरना संभव नहीं होता। इस नाटक का लेखन संजय औरंगाबादकर और निर्देशन अर्पणा पाटकर ने किया। नाटक में सचिन वर्मा, वैशाली मटकर, विनोद प्रसाद ग्यास, दानिश अली, निकेतन मिश्रा, मानसी मटकर, अफजल खान, श्रुति विश्वकर्मा, अर्पणा पाटकर, संजय औरंगाबादकर ने अभिनय किया। नाट्य मंचन के दौरान यातायात प्रभारी सुदेश कुमार सिंग, यातायात पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित हुए। नाटक में कलाकारों ने हेलमेट लगाने, सीट बेल्ट लगाने, शराब पीकर गाड़ी ना चलाने, अधिक गति में गाड़ी ना चलाने, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने आदि विषय पर आमजन को जागरूक किया। हंसी मजाक से भरपूर इस नाटक को दर्शकों ने बहुत पसंद किया एवं ट्रैफिक नियमों के पालन की शपथ ली।
रेवांचल टाइम्स से संजय औरगाबादकर छिंदवाड़ा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment