रेवांचल टाइम्स -एक समाचार जो सब को विचलित कर रहा है ,जिसे सुनकर हर किसी की आंखें नम हुई और दिल रो उठा मवई क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत
पोंड़ी बहर मुंडा के सरपंच श्री जगत मरावी के सुपुत्र कुलदीप मरावी जी का दुखद निधन हो गया प्राप्त जानकारी के आधार पर भाई कुलदीप मरावी भारतीय सेना में जवान थे ,जो जम्मू में अपनी सेवा दे रहे थे पिछले 8-10 दिन से स्वास्थ्य की खराबी से गुजर रहे थे आज दिनांक 9 -1 - 2021 दिन शनिवार को सायं 3:00 बजे संसार सागर से चल बसे ।कल 10 -1- 2021 दिन रविवार को फ्लाइट से उनका पार्थिव देह मंडला लाया जाएगा तत्पश्चात मूल निवास स्थान पोंड़ी बहर मुंडा मैं अंत्येष्टि क्रिया संपन्न होगी
रेवांचल टाइम्स से मदन चक्रवर्ती की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment