रेवांचल टाइम्स :- महावीर इंटरनेशनल लांजी के तत्वाधान में मोतियाबिन्द शिविर का आयोजन किया जायेगा , सर्व जन हिताय सर्वजन हिताय की भावना के साथ लांजी से अंधत्व एवं मोतियाबिंद को जड़ से समाप्त करने के संकल्प के साथ महावीर इंटरनेशनल लांजी के द्वारा क्षेत्र के ग्राम मनेरी ,पालडोंगरी ,सावरीकला, टेडवा ,ककोडी में मोतियाबिंद शिविर विजन केंद्र का आयोजन किया जायेगा सभी शिविर प्रातः10.30 प्रारंभ होंगे जो संध्या 4 बजे तक रहेंगे। महावीर इंटरनेशनल लांजी क्षेत्र में अंधत्व की बीमारी से पीड़ित असहाय गरिबों एवं जरूरतमंद लोगों का निःशुल्क उपचार करा रहीं है, ताकि वे अपने जीवन को सरलता एवं सहजता से आम इंसान की तरह खुली आंखों से जी सके।
उक्त शिविर दिनांक 01/02/2021 दिन सोमवार को सामुदायिक भवन मनेरी में दिनांक 02/02/2021 दिन मंगलवार को ग्राम पंचायत भवन पालडोंगरी में दिनांक 03/02/2021 दिन बुधवार को ग्राम पंचायत भवन सावरीकला में दिनांक 04/02/2021 दिन गुरुवार को सामुदायिक भवन टेडवा में दिनांक 05/02/2021 दिन शुक्रवार ककोडी में शिविर का आयोजन किया जायेगा इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल लांजी के चेयरमैन विशाल राऊत खोंगल एवं टीम के सभी सदस्य एवं देवजी नेत्रालय जबलपुर के टीम की उपस्थिति में किया जायेगा। क्षेत्र के ग्राम में संस्था के द्वारा मोतियाबिंद शिविर का आयोजन किया जाएगा और मोतियाबिन्द चिन्हित किए गए मरीजों को ऑपरेशन के लिए संस्था की बस के माध्यम से ले जाकर ऑपरेशन कराने के पश्चात उन्हें उनके गांव तक सुव्यवस्थित ने छोड़ दिया जाएगा यह सब सारी व्यवस्था संस्था के द्वारा की जाएगी मोतियाबिंद ऑपरेशन के पश्चात सभी मरीजों को सकुशल उनके गांव तक छोड़ दिया जाएगा। इस शिविर में स्थानीय ग्रामीण जन ,सभी वरिष्ठ जन, महावीर इंटरनेशनल के टीम मेंबर्स प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। जिसमें विशाल राउत खोंगल चेयरमैन महावीर इंटरनेशनल लांजी ,डॉ सरताज सिद्दीकी देवजी नेत्रालय जबलपुर , प्रवीण उमरे ,रामकुमार खरगाल, फनींद्र दुरुगकर,सिद्दीक अंसारी ,अंचल कालबेले, उमाकांत उपराडे ,दुर्गेश तिड़के,विजय कुथे, जग्गनाथ दादू नाकतोड़े ,प्रदीप अग्रवाल, टोमेश बापुरे,भानु डोनाडकर ,इंद्रकुमार कावड़े,दिनेश बेदरे,संतोष तिड़के, भूपेश कार्रहे, रूपेश बिहोने,डॉ संतोष रतोणे,, चंद्रदीप रामटेके बंटी जी अरशद खान, नंदकिशोर बिलावर,पवन उमरे,डॉ शैलेन्द्र रतोणे, कुणाल नाकतोड़े एवं महावीर लांजी सभी टीम मेंबरों की उपस्थिति में शिविर का आयोजन किया जायेगा।
महावीर इंटरनेशनल के चेयरमैन और पूरी टीम के द्वारा स्थानीय सभी नागरिकों को एवं चिन्हित किए गए शिविर के आसपास के लोगों से सादर निवेदन है कि जैसे आपको जानकारी प्राप्त होती है आप ऐसे लोगों को जानकारी दें जिनको मोतियाबिन्द की तकलीफ हो ताकि उनकी आंखों का इलाज हो सके हमारे संदेश सभी लोगों के लिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों के इलाज हो सके और वह अंधत्व की बीमारी से दूर हो सके हम आपसे निवेदन करते हैं कि आप इसकी जानकारी अपने आसपास के लोगों को अवश्य दें इस शिविर के माध्यम से मोतियाबिंद का इलाज उनका हो सके।
रेवांचल टाइम्स बालाघाट से खेमराज बनाफरे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment