रेवांचल टाईम्स :- स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बुधवार की दोपहर में जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी में अज्ञात कारणों से धुआ निकलता हुआ दिखाई पड़ा जिसे कुछ यात्रियों के द्वारा देखा गया यात्रा कर रहे यात्रियों द्वारा बताया गया कि कुछ समय पहले से जहरीला टाइप का धुआ एच 1 एसी फर्स्ट कोच से आ रहा था,
इस कोच में मात्र 2 लोग सवार थे ,जो कि सो रहे थे जब उन्होंने महसूस किया कि कुछ जलने की बू बोगी में से आ रही है ,
तब उन्होंने अफरा-तफरी में अपना कोच चेंज किया एवं यात्रियों द्वारा गाड़ी को चेन पुलिंग कर साली चौका रेलवे स्टेशन पर रोका गया,
एवं गाड़ी के सालेचौका स्टेशन पर रुकते ही स्टेशन मास्टर द्वारा अचानक गाड़ी रुक जाने से जानकारी ली गई एवं रेलवे के उच्च अधिकारी एवं रेल पुलिस प्रशासन को सूचित किया गया,
तभी स्थानीय नगरपरिषद सालीचौका से फायर ब्रिगेड बुलाई गई फायर ब्रिगेड कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि जब वह यहां पहुंचे तो गाड़ी की बोगी से धुआ निकल रहा था तभी लगभग 1 घंटे तक सोमनाथ जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन साली चौका स्टेशन पर खड़ी रही यात्रियों में काफी भय का माहौल व्याप्त रहा,
रेल प्रशासन ट्रेन बोगी मैं आ रहे धुआ की जांच मैं जुटा रहा है कि किन कारणों से आग लगी सुधार कार्य होने के बाद ट्रेन को जबलपुर की ओर रवाना किया गया
No comments:
Post a Comment