रेवांचल टाइम्स:- प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील लांजेवार निवासी धपारा (गंगेरुआ ) कि कांक्रीट ईंट बनाने का कारखाना गंगेरुआ में है जिसमें मृतक पुरन बावने मजदूरी करता था l
दिनांक 06/01/2021को शाम लगभग 5.00 बजे मशीन जो की ईंट निर्माण कार्य में उपयोग की जाती है, में कार्य के दौरान मशीन में फसने से पुरन बावने की मृत्यु हो गई l
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार कांक्रीट ईंट बनाने के कारखाने में मजदूरों को सुरक्षा हेतु आवश्यक उपकरण/सुरक्षा कवच या अन्य सामग्री उपलब्ध नहीं थी जिसके चलते यह गंभीर हादसा हुआ l मृतक पुरन के परिवार में पत्नी व दो अबोध बच्चे है जिनके पालन पोषण की जिम्मेदारी मृतक कि थी l
इस घटना पर आवश्यक कार्यवाही हेतु ग्रामीणों द्वारा सिवनी कटंगी मार्ग को बंद कर दिया गया है l
रेवांचल टाइम्स से मुकेश जायसवाल की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment