रेवांचल टाईम्स :- फाइन स्पोर्ट्स एवं विजडम स्पोर्ट्स के बीच रोचक मुकाबला आज प्रिंस स्पोर्ट्स क्लब मण्डला द्वारा 48 वर्षो से लगातार आयोजित प्रिंस कप लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्थानीय महात्मा गांधी स्टेडियम ग्राउण्ड मण्डला में आज फाइन स्पोर्ट्स एवं विजडम स्पोर्ट्स क्लब के बीच होगा पुरूस्कार वितरण विधायक देवसिंह सैयाम के मुख्यातिथ्य,भीष्म द्धिवेदी जिला अध्यक्ष भा.जा.पा एवं संजय सिंह परिहार के विशिष्ठ आतिथ्य में सम्पन्न होगा । इस प्रतियोगिता के अंतर्गत रविवार को सेमीफाइनल मैच विजडम स्पोर्ट्स एवं सुपर वारियर्स के बीच खेला गया । विजडम स्पोर्ट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 219 रनों लक्ष्य 6 विकेट गंवाकर रखा जिसमे गौरव राजू ने 56,अंकित ज्योतिषी 44 ,शिवांशु तिवारी 25एवं आनन्द बैरागी ने 27 रनों का योगदान दिया। जवाबी पारी खेलने उतरी सुपर वारियर्स के बल्लेबाज 16 ओवरों में अपने सारे विकेट गंवाकर मात्र 100 रन ही बना पाए और 118 रनों से हार गए और विजडम स्पोर्ट्स जीत के विशाल स्कोर के साथ सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल मैच में प्रवेश किया ।इस मैच का मैनऑफ़ द मैच गौरव राजू रहे जिन्होंने 44 रन बनाए और 4 विकेट लिए। 48 वीं प्रिंस कप का फाइनल मुकाबला फाइन स्पोर्ट्स एवं विजडम स्पोर्ट्स के बीच सुबह 11 बजे से खेला जाएगा मैच के बाद इस प्रतियोगिता के विजेता, उपविजेता, बेस्ट प्लेयर,बेस्ट फील्डर,मैन ऑफ द मैच एवं अन्य पुरुस्कारों का वितरण आमंत्रित अतिथियों के द्वारा किया जाएगा प्रिंस स्पोर्ट्स के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने जिले के समस्त खेल प्रेमियों एवं आमजनों से इस कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है
Sunday, January 10, 2021

48वीं प्रिंस कप का फाइनल मुकाबला आज होगा पुरूष्कार वितरण
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment