रेवांचल टाइम्स- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा विधानसभा चुनाव-2018 में चुनाव ड्यूटी के दौरान वनपाल तुलसीराम परवार को पेसेलिसिस अटैक (लकवा) होने के कारण उसके केशलेस उपचार पर खर्च हुई 04 लाख 16 हजार 341 रुपये की राशि भुगतान के लिए स्वीकृत की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने आज 18 जनवरी को वनपाल को इस राशि के भुगतान के लिए आदेश जारी कर दिये है उल्लेखनीय है कि दक्षिण सामान्य वनमंडल के वनपाल तुलसीराम परवार की ड्यूटी विधानसभा चुनाव-2018 में परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक-38 तिरगांव में सुरक्षा व्यवस्था में लगाई गई थी चुनाव ड्यूटी के दौरान उसे पेसेलिसिस अटैक (लकवा) हो गया था।
रेवांचल टाइम्स बालाघाट से खेमराज बनाफरे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment