रेवांचल टाईम्स :- मण्डला संभागीय क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित स्वर्गीय श्रीमती सीता देवी यादव पूर्व पार्षद स्मृति में
अंतरजिला क्रिकेट टूर्नामेंट , बालिका सीनियर प्रतियोगिता का शुभारंभ जबलपुर मे हो रहा है जिसमे मण्डला जिला क्रिकेट एससोसियेशन की बालिका खिलाड़ियों की चयनित टीम को आज रवाना किया गया। चयनकर्ताओं के निर्देश पर उक्त खिलाड़ी चयनित किये गए। यह टीम 23 जनवरी की शाम को जबलपुर के लिए रवाना हुई है, जो 24 जनवरी को छिंदवाड़ा टीम के साथ मैच खेलेगी। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के राहुल विश्वकर्मा एवम रवि साहू टीम के साथ रवाना हुए हैं। इस टीम में चयनित खिलाड़ी कुमारी प्रियम्बिका पटेल, शुचि उपाध्याय, कृतिका चौरसिया, दीपाली कटारे,संगीत सरौते, रिंकी शुक्ल,निक्की मरावी,मुन्नी भंवरे,रेणुका,सोनू,संतोषी एवं ज्योति मरावी शामिल है। सचिव विजय बर्मन सहित डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन, खिलाड़ियों को अवसर दिलाये जाने के साथ ही मण्डला जिले के खिलाड़ियों को प्लेटफार्म दिए जाने हेतु कटिबद्व है।
No comments:
Post a Comment