रेवांचल टाइम्स - जिला मुख्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत चौरामाल मैं एक किसान की खलियान में आग लगने से धान की रखी खरी जलकर पूरी तरह राख हो गई जानकारी में की किसान रतन सिंह की धान खलिहान में गहाई के लिए रखी गई थी। आग लगने से फसल पूरी तरह जल गई ग्रामीणों द्वारा आग लगी देखकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचता तब तक फसल पूरी तरह जल चुकी थी अब पीड़ित किसान मुआवजा देने की मांग कर रहा है जिससे उसके परिवार का पेट भर सके
रेवांचल टाइम्स से प्रमोद पड़वार की खास रिपोर्ट सच के साथ
No comments:
Post a Comment