( जनपद पंचायत नैनपुर क्षैत्र की ग्राम पंचायतों मैं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार आयोजित हो रहे शिविर)
रेवांचल टाइम्स नैनपुर - जिला प्रशासन के निर्देशानुसार इन दिनों नैनपुर जनपद पंचायत क्षैत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों मैं शिकायत निवारण शिविरों का आयोजन कर मुख्य मंत्री हेल्प लाईन एवं अन्य जन शिकायतों को संम्बधित जिम्मेदार शासकीय तंत्र के द्वारा मौके स्थल पर निरीक्षण करके आवेदन कर्ताओ को समस्याओं से निजाज दिलवाने का प्रयास किया जा रहा है ।
विगत दिनों जनपद पंचायत नैनपुर की ग्राम पंचायत तिलई एवं अतरिया मैं आयोजित जन शिकायत निवारण शिविर मैं उपस्थित यहाँ के सहायक यंत्री अरविंद कुमार गोस्वामी एवं उपयंत्री प्रमोद कुमार जैन , ग्राम पंचायत सचिव जघेला ,रोजगार सहायक एवं स्थानीय सरपंच, पी सी ओ जैसे जिम्मेदार अमला के द्वारा यहाँ पर आये सिकायत कर्ता ग्रामीणों की सिकायतो का निराकरण करके इन्हें संतुष्ट करवाया गया ।
आयोजित जन शिकायत निवारण शिविर को संबोधित करते हुए सहायक यंत्री अरविंद कुमार गोस्वामी ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जनपद पंचायत नैनपुर क्षैत्र की सभी ऐसी जन शिकायत वाली ग्राम पंचायतों मैं शिविर आयोजित किया जा रहा है यहाँ पर मौके पर निरीक्षण करके सिकायत कर्ता और जिसकी की सिकायत हुए हैं दोनों पक्षों को सुनकर समस्याओं का समाधान निकाला जाता है । वास्तव गाँव गाँव आयोजित ऐसे जन शिकायत निवारण शिविर बहुत ही कारगर और लाभान्वित सिद्ध हो रहे हैं । शासन की गाईड लाईन के अनुसार ग्रामीणों की जन शिकायतों का समुचित निराकरण करना इस शिविर का उद्देश्य है । यहाँ पर शिविर मैं शिकायत का निराकरण करके प्रतिवेदन बनाकर जनपद पंचायत कार्यालय नैनपुर एवं जिला पंचायत मण्ड़ला मैं जमा किया जाता है ।
यहाँ पर आयोजित शिविर मैं आस पास के ग्रामीणों के अलावा स्थानीय ग्रामीणों की सारगर्भित उपस्थिति देखी गई । जनपद पंचायत नैनपुर मैं पदस्थ मुख्य काय॔ पालन अधिकारी जी के जैन के द्वारा भी ग्राम पंचायतों मैं आयोजित जन शिकायत निवारण शिविर मैं उपस्थिति प्रदान कर संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को समय शीमा के अन्दर ग्रामीण जनसमुदाय की जन सिकायतो का पूर्णतः निरीक्षण करके सिकायतो का निराकरण करने को कहा जाता है ।
No comments:
Post a Comment