रेवांचल टाइम्स - जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि नगरीय निकाय एंव त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2020-21 सम्पन्न कराये जाने हेतु अधिकारियों/कर्मचारियों का डाटाबेस आनलाईन फीड करायें । नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन हेतु मतदान कर्मियों, मतगणना दल एवं निर्वाचन से संबंधित अन्य कार्य हेतु जिले के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों का त्रुटिरहित डाटाबेस NIC के माध्यम से उपलब्ध कराये गये साफ्टवेयर में आनलाईन फीड किया जाना है। डाटा फीड कराये जाने के लिए निर्धारित प्रपत्र अ और ब उपलब्ध कराये गये हैं । डाटा बेस फीडिंग का कार्य समय-सीमा में पूर्ण किया जाना है ।
जिला कलेक्टर द्वारा सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि अपने कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारियों के डाटाबेस NIC के साफ्टवेयर में आनलाईन फीड कराने के लिए कार्यालय के किसी जिम्मेदार कर्मचारी की ड्यूटी लगाकर, संबधित कर्मचारी को मतदान दल डाटाबेस सेन्टर, न्यू कलेक्टोरेट बालाघाट के द्वितीय तल स्थित कक्ष क्रमांक 206 में भेजकर अपने कार्यालय से संबंधित समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों का आनलाईन डाटा कार्य पूर्ण करायें । साफ्टवेयर में डाटा फीड करने के पश्चात कम्प्यूटर जनरेटेड चेक-लिस्ट का मिलान मूल जानकारी से करते हुए डाटा त्रुटिरहित होने के पश्चात फायनल प्रिंट निकालकर, उस पर आपरेटर के हस्ताक्षर, जांचकर्ता के हस्ताक्षर तथा कार्यालय प्रमुख के हस्ताक्षर कर शत-प्रतिशत शुद्ध कम्प्यूटर जनरेटेड लिस्ट को, डाटाबेस सेंटर में उपलब्ध कराकर अपने कार्यालय के डाटा को फ्रिज कराने के बाद ही कार्य पूर्ण माना जायेगा ।
डाटाबेस फीड कराने का कार्य समय-सीमा 30 दिसम्बर 2020 तक पूर्ण किया जाना अनिवार्य है । इसलिए सभी जिम्मेदार कर्मचारी निर्धारित तिथि में उपस्थित होकर अपने-अपने विभाग से संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों के डाटाबेस फीड करायें, अन्यथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 1951 के प्रावधानों के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए कार्यालय प्रमुख स्वयं जिम्मेदार होंगे ।
रेवांचल टाइम्स बालाघाट से खेमराज बनाफरे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment