रेवांचल टाइम्स -ग्राम पंचायत मवई वार्ड नंबर 2 बड़ चौराहा के नीचे बहेरा टोला रोड में स्थित हैंड पंप का पानी निस्तार का बहुत अच्छा साधन है । यह वही हैंडपंप है जो 22 जून 1994 मे खुदा गया लगभग 26 साल पुराना हैंडपंप है ,जिसका पानी पर्याप्त और पीने योग्य है ।लेकिन समय के साथ-साथ सफाई और व्यवस्था की कमी के चलते 'अब इसके पानी से गंध आने लगी है । मांजने और धोने वाला प्रदूषित पानी पंचायत द्वारा बनाए गए सोख्ता गड्ढा में समा रहा है । जो पीने योग्य हैंडपंप के पानी को भी प्रदूषित कर रहा है ।
उक्त हैंडपंप के ऊपर नल जल योजना का एक बोर और है /जिसमें हैंडपंप लगाकर निस्तार भी किया जा रहा है ।भीड़ भाड़ की स्थिति में यह भी अच्छा साधन बन गया है ।साफ सफाई की कमी और प्रदूषित पानी की निकासी ना होने के कारण यहां व्यवस्था ठीक नहीं है ।वार्ड वासियों ने ग्राम पंचायत मवई से उक्त व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है ।
रेवांचल टाइम्स से मदन चक्रवर्ती मंवई की खबर
No comments:
Post a Comment