रेवांचल टाइम्स केवलारी - विदाई समारोह में भावुक हुए साथी कर्मचारी आज दिनांक 30/11 /2020 को विकासखंड शिक्षा अधिकारी केवलारी मे पदस्थ लेखापाल श्री देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव का शासन द्वारा निर्धारित अर्धवार्षिक आयु पूर्ण होने पर सेवानिवृत्त किया गया। श्रीवास्तव का सम्मान समारोह का आयोजन विकासखंड शिक्षा कार्यालय के विकासखंड अधिकारी एल आर बछलिया गोविन्द तिवारी संदीप बर्मन एवं विकासखंड के समस्त लिपिक साथी एवं शिक्षकों ने किया। कार्यक्रम मे उपस्थित वक्ताओं द्वारा अपने उद्बोधन मे श्रीवास्तव जी के मधुर व्यवहार सहयोगत्यामक रवैया को याद किया। विकासखंड के कर्मचारियों ने सम्मान साल श्रीफल उपहार भेट किया। आपके सम्मान मे सम्मान पत्र वाचन एवं भेट किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता बछलिया बी ई ओ एवं विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक गोविन्द तिवारी की निर्देशन मे सम्मपन हुआ। कार्यक्रम का संचालन मुकेश चौरसिया जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन पर बेन्ड बाजे के साथ पैदल घर तक सभी लोगो द्वारा पहुंचाया गया जहां पर परिवार के सदस्यों धर्म पत्नी श्रीमती साधना श्रीवास्तव पुत्र राहुल भा ई अकलेश श्रीवास्तव एव परिवार के अन्य सदस्यों रिस्तेदार द्वारा आरती उतारकर स्वागत किया गया।पूरे कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य खैरापलारी उत्तम चंद अवधिया जी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी की ओर से प्रतिनिधित्व संजय पटले लिपिक , बैजनाथ श्रीवास्त्री ,श्री रामनाथ यादव, श्री राजू परते, शिव कुमार डेहरिया, डिलन सिंह मर्सकोले, श्रीमती गंगा तुमडा म लिपिक , देवेश कुल्हाडे ,फूलचंद उइके, नंदकिशोर प्रजापति, ,अमान सिंह मर्सकोले, मुकेश चौरसिया, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, विजेंद्र प्रताप सिंह ,बबलू मराठा अमिता सिंह, कमलेश बघेल, शिक्षक जिब्राईल कुरेसी, राजू मेहरा पत्रकार एवं आदि विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी लिपिक शिक्षक जन शिक्षक केवलारी के गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार बंधु की गरिमामय उपस्थिति रही
Wednesday, December 2, 2020

सेवानिवृत्त हुए लेखापाल देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव
Tags
# mandla
# sivni
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment