रेवांचल टाइम्स कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेंद्र सिंह नागेश के मार्गनिर्देशन में म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आज जिले की जनपद पंचायत परासिया के संगीतालय भवन में आयोजित रोजगार मेले में 321 बेरोजगार युवक-युवतियों का पंजीयन किया गया तथा निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा 203 आवेदकों का रोजगार के लिये चयन किया गया ।
म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक रोजगार सुक्कन कुमार कवड़े ने बताया कि जनपद पंचायत परासिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सलीम खान की उपस्थिति में रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कंपनियों में कुलोदय टेक्नो पैक प्रा.लि.दमन द्वारा 48, वर्धमान यार्नस मंडीदीप द्वारा 13, अंबुजा सीमेंट लिमिटेड अहमदाबाद द्वारा 43, पी.व्ही.टैक्सटाईल्स वर्धा द्वारा 14, एन.आई.आई.टी. द्वारा 18, भारतीय जीवन बीमा कंपनी द्वारा 22, डी.डी.यू.जी.के.वाय. द्वारा 5 और प्रथम एज्युकेशन प्रा.लि. भोपाल द्वारा 40 बेरोजगार युवक-युवतियों को चयनित किया गया । रोजगार मेले में विकासखंड प्रबंधक प्रकाश मोहबेकर, समूह प्रेरक यज्ञेश्वर पहाड़े व जैनी सांगा और बड़ी संख्या में बेरोजगार युवक-युवतियां उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment