रेवांचल टाईम्स - लोगो को दो के चार बनाने वाली चिटफंड कंपनी के द्वारा ग्रामीणों और लोगो को लगाया गया चुना इसको लेकर एसडीओपी शशिकांत सरयाम बरघाट के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत बादलपार पुलिस चौकी डीआर शरणागत के द्वारा बताया गया कि बादलपार में दो दिवसीय शिविर का आयोजन दिनांक 24.11.2020 दिन मंगलवार एवम् 26.11.2020 दिन गुरुवार को पुलिस चौकी बादलपार में दोपहर 11 बजे से 3बजे तक चिटफण्ड/सूदखोर से संबंधित शिकायत का निराकरण हेतु के्प लगाया जा रहा है। अतः आम जन को सूचित किया जाता है कि
आप पुलिस चौकी बादलपार में शिकायत/दस्तावेज के साथ उक्त दिनांक को पहुचे
No comments:
Post a Comment